बागेश्वरःकपकोट तहसील के भनार गांव के बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंच रहे हैं. बच्चों की इस पीड़ा को एक ग्रामीण ने वीडियो बनाकर वायरल किया है. इसमें दो लोग मिलकर बच्चों को बारी-बारी से गोदी में रखकर गदेरा पार करा रहे हैं. जबकि, गदेरा पूरी तरह से उफान पर है. जहां थोड़ी सी चूक होने पर हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
कपकोट तहसील के भनार के ग्राम प्रधान भूपाल राम ने बताया कि पीएमजीएसवाई बसोडा-खड़लेख मोटर मार्ग का निर्माण कर रही है. निर्माण के चलते यहां भूस्खलन हो गया और मलबा खंगाड़ गदेरे में समा गया. बीते दिनों हुई बारिश से गदेरे में बने तीन पुलिया बह गए. इस समस्या को उन्होंने तहसील दिवस में भी उठाया. जिस पर उन्हें डीएम ने जल्द पुलिया निर्माण का भरोसा भी दिया, लेकिन लगातार हो रही बारिश से पुलिस का निर्माण नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ेंःराइंका टिकोची में छत के नीचे छाता, छाते के नीचे हो रही पढ़ाई