उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में राज्य स्तरीय विद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता शुरू, सात जनपदों के 155 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

State level school taekwondo competition start in Bageshwar बागेश्वर में राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक पार्वती दास और दर्जा राज्यमंत्री शिव बिष्ट की मौजूदगी में हो गया है. इस प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाले प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 22, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 10:57 PM IST

बागेश्वर में राज्य स्तरीय विद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता शुरू

बागेश्वर:जिले में शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक पार्वती दास और दर्जा राज्यमंत्री शिव बिष्ट ने किया. इस प्रतियोगिता में सात जनपदों के 155 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. जिनमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और उधमसिंह नगर की टीमें शामिल हैं. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में करीब 100 मैचों का आयोजन किया जाएगा. इसी बीच जीत दर्ज करने वाले प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होगा.

प्रतियोगिताओं से छात्र छात्राओं का बढ़ता है आत्मविश्वास:विधायक पार्वती दास ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के होने से छात्र छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ता है. साथ ही खेल प्रतिभाओं को अधिक मौके भी मिलते हैं. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना से प्रतियोगिता में खेलने की अपील की है.

ताईक्वांडो प्रतियोगिता मेंबागेश्वर कर रहा अच्छा प्रदर्शन:दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा की ताईक्वांडो प्रतियोगिता में जिला लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बागेश्वर में राज्य स्तरीय खेल होना गौरव की बात है. साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उन्होंने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें:13वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 36 गोल्ड जीत उत्तराखंड अव्वल, दूसरे स्थान पर रहा यूपी

विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग:जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी ने बताया कि जिले में दो दिवसीय ताईक्वांडो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हो रही है. जिसमें सात जिले के प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं. विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.

ये भी पढ़ें:ताइक्वांडो में बागेश्वर की विशाखा साह ने जीता कांस्य पदक, पहले गोल्ड कर चुकी हैं अपने नाम

Last Updated : Nov 22, 2023, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details