उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

22वां स्थापना दिवस: मंत्रियों और नेताओं ने राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित - Bageshwar State Foundation Day celebrations

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आज जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर मंत्रियों और नेताओं ने राज्य अंदोलनकारियों को सम्मानित किया और शहीद राज्य आंदोलनकारियों की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किये.

uttarakhand state formation
uttarakhand state formation

By

Published : Nov 9, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 4:01 PM IST

बागेश्वर/अल्मोड़ा/रुद्रपुर/हल्द्वानी:उत्तराखंड के 22वें राज्य स्थापना बागेश्वर में भी धूमधाम से मनाया गया, जिले की प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने शहीद स्थल जाकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. तहसील परिसर से नुमाईश मैदान तक सभी विभागों की झांकियां निकाली गईं. स्थापना दिवस पर नुमाईश मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

बागेश्वर में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नुमाईश मैदान में कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने राज्य आंदोलनकारियों और शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इससे पहले प्रभारी मंत्री ने शहीद स्थल जाकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. शहीदों को श्रद्वाजंली देने के बाद वक्ताओं ने उत्तराखंड स्थापना दिवस को गौरवशाली इतिहास बताया.

मंत्रियों और नेताओं ने राज्य आंदोलनकारियों को किया सम्मानित

उन्होंने कहा कि राज्य का निर्माण जिस उद्देश्य के लिए किया गया, उसे साकार करने के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा, ताकि राज्य विकास की अग्रिम पंक्ति में रहे. इस मौके पर प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज का दिन प्रदेशवासियों के लिये बेहद महत्वपूर्ण है. लोगों के कड़े संघर्षों से हमें राज्य मिला है. प्रदेश की वर्तमान सरकार राज्य के विकास के लिये प्रतिबद्ध है.

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस अल्मोड़ा के नए जिलाधिकारी कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया. प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

पढ़ें- 22वां स्थापना दिवस: गैरसैंण पहुंचे सीएम धामी, भव्य परेड की ली सलामी

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि जनआंदोलन से उत्तराखंड राज्य बना. उन्होंने राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज 21 वर्ष बाद राज्य औद्योगिक , वैज्ञानिक, आर्थिक क्षेत्र में काफी प्रगति कर चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए यहां के लोगों के अलावा सरकार के विभाग हैं, जिन्होंने समय पर बजट खर्च कर सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का काम किया है, जिसके लिये राज्य के सभी लोगों को बधाई.

विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड राज्य विरासत में नहीं मिला. इसके लिये यहां के लोगों ने शहादत दी है. उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी ने इस राज्य की नींव रखी और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इसको संभाल रहे हैं.

पढ़ें- राज्य स्थापना दिवसः जानें इन 21 सालों में उत्तराखंड ने क्या खोया और क्या कुछ पाया

21वां राज्य स्थापना दिवस उधम सिंह नगर के मुख्यालय में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द भी मौजूद रहे. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा राज्य आंदोलनकरियों, खिलाड़ियों, शिक्षकों, समाजसेवियों सहित तमाम लोगों को सम्मानित भी किया. स्थापना दिवस में तमाम विभागों की ओर से स्टाल लगा कर लोगों को योजनाओ के बारे में जानकारी दी गयी.

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने राज्य आंदोलनकारियों, खिलाड़ियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा दिव्यांग जनों को उपकरण और किसानों को कृषि यंत्र भी वितरित किये गए. इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी अवतार सिंह ने कहा कि आज ही के दिन यूपी से अलग हो कर राज्य आंदोलनकारियों की मांग पर उत्तरांचल राज्य बनाया गया था. 21 साल में आंदोलनकारियों के सपनों को दरकिनार किया गया लेकिन युवा राज्य को युवा मुख्यमंत्री की कमान मिलने से काफी उमीदें है.

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर कई राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र कुमार समेत अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा कि आंदोलनकारियों की बदौलत ही उत्तराखंड राज्य का अलग गठन हुआ है.

यशपाल आर्य ने कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है. हमें एकजुट होकर उत्तराखंड के सपनों को साकार करने की लड़ाई लड़नी है. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अपने अनुभव को साझा भी किया. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए हम सब एकजुट होकर काम करेंगे.

Last Updated : Nov 9, 2021, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details