बागेश्वर/अल्मोड़ा/रुद्रपुर/हल्द्वानी:उत्तराखंड के 22वें राज्य स्थापना बागेश्वर में भी धूमधाम से मनाया गया, जिले की प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने शहीद स्थल जाकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. तहसील परिसर से नुमाईश मैदान तक सभी विभागों की झांकियां निकाली गईं. स्थापना दिवस पर नुमाईश मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.
बागेश्वर में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नुमाईश मैदान में कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने राज्य आंदोलनकारियों और शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इससे पहले प्रभारी मंत्री ने शहीद स्थल जाकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. शहीदों को श्रद्वाजंली देने के बाद वक्ताओं ने उत्तराखंड स्थापना दिवस को गौरवशाली इतिहास बताया.
उन्होंने कहा कि राज्य का निर्माण जिस उद्देश्य के लिए किया गया, उसे साकार करने के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा, ताकि राज्य विकास की अग्रिम पंक्ति में रहे. इस मौके पर प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आज का दिन प्रदेशवासियों के लिये बेहद महत्वपूर्ण है. लोगों के कड़े संघर्षों से हमें राज्य मिला है. प्रदेश की वर्तमान सरकार राज्य के विकास के लिये प्रतिबद्ध है.
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस अल्मोड़ा के नए जिलाधिकारी कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया. प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल और विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
पढ़ें- 22वां स्थापना दिवस: गैरसैंण पहुंचे सीएम धामी, भव्य परेड की ली सलामी
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि जनआंदोलन से उत्तराखंड राज्य बना. उन्होंने राज्य आंदोलन के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज 21 वर्ष बाद राज्य औद्योगिक , वैज्ञानिक, आर्थिक क्षेत्र में काफी प्रगति कर चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए यहां के लोगों के अलावा सरकार के विभाग हैं, जिन्होंने समय पर बजट खर्च कर सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का काम किया है, जिसके लिये राज्य के सभी लोगों को बधाई.