बागेश्वर: जिले में 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान शुरू हो गया है, लेकिन जनपद में हुई बर्फबारी ने चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, पहले दिन 297 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. भारी बर्फबारी के बीच मतदान कर्मी को वोटरों तक पहुंचने में पसीने छूट रहे हैं.
बागेश्वर विधानसभा में दिव्यांग और 80 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग वोटरों की संख्या 814 हैं. पहले दिन विधानसभा क्षेत्र में 190 लोगों को घर-घर जाकर मतदान कराने का लक्ष्य था. जिसकी जगह 178 लोगों ने मतदान किया. रिटर्निंग ऑफिसर हरि गिरि ने बताया कि पंजीकृत मतदाताओं में एक की मौत हो गई थी. जबकि 11 मतदाता घर पर नहीं थे. छूट गए मतदाताओं का 6 फरवरी को घर जाकर मतदान कराया जाएगा.