बागेश्वर:जिले में बारिश और बर्फबारी होने से मौसम का मिजाज बदल गया. बागेश्वर और गरुड़ में बारिश हुई तो, कपकोट के पिंडारी ग्लेशियर वाले क्षेत्र में हिमपात हुआ है. बागेश्वर में 4 और गरुड़ में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई. कपकोट के निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई, लेकिन ऊंचाई वाले इलाके धाकुड़ी, द्वाली, फुरकिया, वाछम और खाती गांव की चोटियों में हिमपात हुआ है.
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए पुलिस ने ट्रेकिंग के शौकीन लोगों को खाती, वाछम आदि क्षेत्र में जाने से रोक दिया है. साथ ही जो पर्यटक वहां चले गए हैं, उनको वापस लौटने के निर्देश जारी किए हैं. ग्लेशियर रेंज के रेंजर शंकर दत्त पांडेय ने कहा पिंडारी और कफनी ट्रेक में हिमपात की संभावना को देखते हुए नवंबर से ही यात्रा बंद की गई है. फिलहाल क्षेत्र में कोई बाहरी पर्यटक या ट्रेकर नहीं है. जो चरवाहे जंगलों में रहते हैं, उनसे भी घर लौटने की अपील की गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम पल-पल बदल रहा है. आने वाले दिनों में पिंडर घाटी के गांवों में बर्फबारी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:Uttarakhand Rainfall: जनवरी महीने में मात्र इतनी हुई बारिश, बर्फबारी में झूमे बच्चे और महिलाएं