उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: 3 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बागेश्वर में एसओजी और पुलिस की टीम ने 50.99 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को दबोचा है. आरोपी भोजेपुरा से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर लाता था. जिसे बागेश्वर में ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता था.

Bageshwar smack smuggler arrest
स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 18, 2022, 3:53 PM IST

बागेश्वरःकुमाऊं में नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि आए दिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामला बागेश्वर से सामने आया है. जहां पुलिस और एसओजी की टीम ने एक व्यक्ति को 50.99 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार है. जिसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्मैक की तस्करी करने जा रहा है. जिस पर एसओजी व कोतवाली पुलिस टीम को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए. इसी कड़ी में टीम ने बागेश्वर के आरटीओ ऑफिस से 100 मीटर आगे एक तस्कर को दबोच लिया. जिसके कब्जे से 50.99 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ेंःदून में महिला के साथ क्रूरता की हदें पार, पुलिस चौकी में थर्ड डिग्री टॉर्चर, करंट लगाया, बेल्ट से पीटा

पुलिस के मुताबिक, बरामद स्मैक की कीमत 3 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी का नाम कमरूद्दीन(उम्र 42 वर्ष) है. वो बदायूं उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. कोतवाली बागेश्वर में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) का अभियोग पंजीकृत किया है. वहीं, पुलिस की टीम में उपनिरीक्षक कुंदन रौतेला, बसंत पंत, राजेश भट्ट, संतोष सिंह, रमेश सिंह, नरेंद्र सिंह, तारा सिंह आदि शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details