बागेश्वर: कपकोट में पुलिस ने डौला गांव निवासी एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से पुलिस ने एक किलो से ज्यादा चरस बरामद की है. आरोप है कि तस्कर कपकोट के आसपास के गांवों से चरस खरीद कर बरेली में महंगे दामों पर बेचता था. पुलिस तस्कर का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
एसपी बागेश्वर अमित श्रीवास्तव ने पुलिस टीम को ₹1,000 का नकद इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि कपकोट में पुलिस मादक पदार्थों को लेकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी गासू पुल के पास खिलाफ राम (29) आता दिखाई दिया. पुलिस ने तलाशी के बाद उसके पास से 1 किलो 114 ग्राम चरस बरामद की है.