उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में 1 किलो से ज्यादा चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार - Bageshwar Latest News

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कपकोट में एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 1 किलो 114 ग्राम चरस बरामद की है.

Bageshwar Charas Smuggler Arrested
Bageshwar Charas Smuggler Arrested

By

Published : Jun 22, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 2:17 PM IST

बागेश्वर: कपकोट में पुलिस ने डौला गांव निवासी एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से पुलिस ने एक किलो से ज्यादा चरस बरामद की है. आरोप है कि तस्कर कपकोट के आसपास के गांवों से चरस खरीद कर बरेली में महंगे दामों पर बेचता था. पुलिस तस्कर का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

एसपी बागेश्वर अमित श्रीवास्तव ने पुलिस टीम को ₹1,000 का नकद इनाम देने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि कपकोट में पुलिस मादक पदार्थों को लेकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी गासू पुल के पास खिलाफ राम (29) आता दिखाई दिया. पुलिस ने तलाशी के बाद उसके पास से 1 किलो 114 ग्राम चरस बरामद की है.

1 किलो से ज्यादा चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार.

पढ़ें- चमोली में पहाड़ी दरकने से हाईवे बाधित, भूस्खलन का देखें खौफनाक VIDEO

इस संबंध में पुलिस ने तस्कर के खिलाफ कपकोट थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूछताछ में खिलाफ राम ने बताया कि बरेली में उसकी कपड़े की दुकान है. वह अपने आस-पास के गांवों से सस्ते दामों पर चरस खरीदकर बरेली में ऊंचे दामों में बेचता है.

Last Updated : Jun 22, 2021, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details