बागेश्वर: बीती रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह सड़कों के टूटने भूस्खलन और मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचनाएं मिल रही हैं. कपकोट क्षेत्र में भी लगातार हो रही बारिश से कई सड़कें बंद हैं. जगह-जगह कई मकान ध्वस्त हो चुके हैं. सड़कों का बुरा हाल हो चुका है. एक पिक अप वाहन दीवार गिरने से सड़क से 10 मीटर नीचे गिर गया.
जानकारी के मुताबिक कपकोट में सड़क टूटने से लगभग पांच हजार की आबादी प्रभावित हो रही है. वहीं, हरसिला, अर्नरसा, झटख्वाली मोटर मार्ग भी मलबा आने से बाधित हो गया है. कई गाड़ियां मलबा आने से फंसी हुई हैं.
पढ़ें-घायलों ने रानीपोखरी पुल हादसे का आंखों देखा हाल सुनाया, कैसे दो हिस्सों में बंटा पुल...सुनिए