बागेश्वरःनगर पालिका की ओर से लिए जा रहे यूजर चार्ज का विरोध तेज हो गया है. यूजर चार्ज के विरोध में व्यापार संघ और यूथ कांग्रेस ने बाजार बंद का ऐलान किया था. जिसका असर आज पूरी तरह से देखने को मिला है. व्यापारियों ने ऐलान का समर्थन करते हुए दुकानें बंद रखी. वहीं, यूजर चार्ज हटाने के मांग को लेकर यूथ कांग्रेस ने नगर पालिका प्रशासन का पुतला भी फूंका.
बता दें कि बागेश्वर नगर पालिका की ओर से यूजर चार्ज लगाए जाने का विरोध लगातार जारी है. यूजर चार्ज के विरोध मे यूथ कांग्रेस लंबे समय से आंदोलन कर रही है. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने एक हफ्ते पहले एक दिवसीय उपवास भी रखा था. जिसमें व्यापार संघ ने उन्हें पूर्ण समर्थन भी दिया था. वहीं, उन्होंने द्वारा एक हफ्ते तक चार्ज नहीं हटाये जाने पर उग्र आंदोलन और एक दिन पूरी बाजार बंद रखने की बात कही थी.
ये भी पढ़ेंःकवि जोशी के उपवास के बाद बैकफुट पर आई पालिका, यूजर चार्जेज पर विचार करने का दिया आश्वासन
वहीं, यूथ कांग्रेस के ऐलान के बाद व्यापार संघ ने आपातकालीन बैठक बुलाकर यूजर चार्ज के विरोध में एक दिन बाजार बंद करने का एलान किया. जिसका असर आज देखने को मिला. आज नगर पालिका क्षेत्र हो या उससे बाहरी क्षेत्र के बाजार पूरी तरह बंद रहे. सभी ने एक सुर मे यूजर चार्ज के विरोध में अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी.
व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी ने कहा कि आज सिर्फ एक दिवसीय विरोध जताया गया है. आगे चलकर ये विरोध और अधिक बढ़ेगा. इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश स्तर पर भी इस आंदोलन ले जाने की बात कही. उन्होंने कहा वो न्यायालय की शरण में भी जाएंगे. वहीं, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने बताया कि आज का बंद पूरी तरह से सफल हुआ है. हर व्यापारी ने इसमें पूर्ण समर्थन दिया है.
ये भी पढ़ेंःबागेश्वर में पार्किंग की सुविधा न होने से जाम के झाम से लोग परेशान
जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने कहा कि स्कूल और अन्य संस्थानों ने भी उनका समर्थन किया है. उन्होंने बताया कि आगे अगर नगर पालिका फिर भी नहीं मनाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. साथ ही कहा कि न्यायालय में याचिका भी डाली जाएगी. इस काले कानून का सभी मिलजुल कर विरोध करेंगे.