उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ राख - Kapkot Shop Fire

आग लगने के कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है. प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शार्ट सक्रिट बताया जा रहा है.

Bageshwar Kapkot Shop Fire
Bageshwar Kapkot Shop Fire

By

Published : Apr 10, 2021, 10:22 PM IST

बागेश्वर: कपकोट में बीती रात करीब साढ़े आठ बजे के एक दुकान में आग लग गई. पनौरा के रहने वाले दुकानदार धन राम ने बताया कि वो रोज की तरह दुकान बंद करके अपने घर चले गए. करीब 8.45 पर उन्हें मकान मालिक आशा पांडे का फोन आया कि उनकी दुकान में आग लग गई. धन राम दो किलोमीटर दूर स्थित जैसे तैसे दुकान पर पहुंचे, तब तक उनका दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख चुका था.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

आसपास के लोगों ने प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि आग साढ़े आठ बजे लगी थी. लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी 9.30 आई. जबकि फायर स्टेशन घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर ही है. उसके बाद भी पानी के टैंकर में पानी नहीं था. दमकल की गाड़ी के आने से पहले ही आसपास के लोगों ने आग बुझा दी थी. दूसरे दिन भी प्रशासन का कोई नुमाइंदा देखने तक नहीं आया.

पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग पर मास्क घोटाले का आरोप, आप नेता रविंद्र जुगरान ने सरकार पर साधा निशाना

धन राम को सरकार से मदद की दरकार

धन राम बेहद गरीब परिवार से है. वो करीब 32 सालों से दुकान चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है. ऐसी भयानक स्थिति में उनके सामने बड़ा संकट आ गया है. वो शासन-प्रशासन से उम्मीद लगाये बैठे हैं कि कोई सहारा मिल जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details