बागेश्वर: कपकोट में बीती रात करीब साढ़े आठ बजे के एक दुकान में आग लग गई. पनौरा के रहने वाले दुकानदार धन राम ने बताया कि वो रोज की तरह दुकान बंद करके अपने घर चले गए. करीब 8.45 पर उन्हें मकान मालिक आशा पांडे का फोन आया कि उनकी दुकान में आग लग गई. धन राम दो किलोमीटर दूर स्थित जैसे तैसे दुकान पर पहुंचे, तब तक उनका दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख चुका था.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
आसपास के लोगों ने प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि आग साढ़े आठ बजे लगी थी. लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी 9.30 आई. जबकि फायर स्टेशन घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर ही है. उसके बाद भी पानी के टैंकर में पानी नहीं था. दमकल की गाड़ी के आने से पहले ही आसपास के लोगों ने आग बुझा दी थी. दूसरे दिन भी प्रशासन का कोई नुमाइंदा देखने तक नहीं आया.