उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोनाकाल में राजनीति करना ठीक नहीं: भाजपा जिलाध्यक्ष - कोरोना न्यूज

भाजपा के जिलाध्यक्ष बागेश्वर शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि कोरोनाकाल में राजनीति करना ठीक नहीं है. जबकि सरकार सबको साथ लेकर कार्य कर रही है.

Bageshwar
कोरोना से जंग में मोदी की टीम कर रही बेहतर काम

By

Published : May 15, 2021, 9:17 AM IST

बागेश्वर:भाजपा के जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम कोरोना को हराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भाजपा पर आरोप लगा रही हैं. जबकि यह समय स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का है, एक-दूसरे पर आरोप लगाने का नहीं.

भाजपा जिलाध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है. कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण पहले होने से दूसरी लहर से लड़ने में मदद मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महामारी के खिलाफ लड़ाई में गति लाने के लिए सरकार के सभी संसाधनों को साथ लेकर काम कर रहे हैं.

पढ़ें:रुद्रपुर विधायक पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बरेली में था छिपा

कोरोनाकाल में लोगों को मुफ्त राशन बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि झूठ और अफवाह फैलाकर विपक्षी पार्टी के लोग लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां ऐसी आपदा की स्थिति मे भी राजनीति करने पर तुली है, जबकि देश अभी महामारी से लड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details