उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिंडारी बुग्याल में भेड़ प्रजनन केंद्र के कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी, रेस्क्यू टीम रवाना

बागेश्वर के पिंडारी बुग्याल में भेड़ प्रजनन केंद्र के एक कर्मचारी तबीयत खराब हो गई है. इसकी सूचना दूसरे कर्मचारी ने दी है. कर्मचारी की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. टीम पिंडारी से 6 किलोमीटर पहले फुरकिया तक पहुंच गई है.

Pindari Bugyal
पिंडारी बुग्याल में भेड़ प्रजनन केंद्र

By

Published : Jul 30, 2023, 9:49 PM IST

बागेश्वरः पिंडारी के पास बुग्याल में भेड़ प्रजनन केंद्र के कर्मचारी की तीबयत खराब होने की सूचना है. अन्य कर्मचारी ने बमुश्किल इसकी सूचना अपने विभाग को दी है. जिसके बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने इसकी सूचना आपदा विभाग में दी. वहीं, सूचना मिलते ही डीएम अनुराधा पाल ने एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, मेडिकल, पशुपालन, राजस्व टीम के साथ ही आपदा प्रबंधन टीम को मौके पर रवाना कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों भेड़ प्रजनन केंद्र से दो कर्मचारी भेड़ों को चुगान के लिए पिंडारी बुग्याल ले गए थे. इस बीच केंद्र के एक कर्मचारी अनिल कुमार का स्वास्थ्य अचानक खराब होने लगा. इसकी सूचना अनिल के साथ गए दूसरे कर्मचारी ने विभाग को दी. जिसे सुन विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

वहीं, आनन-फानन में कर्मचारी की तबीयत खराब होने की सूचना आपदा प्रबंधन विभाग को दी गई. साथ ही रेस्क्यू के लिए मदद मांगी गई. वहीं, सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरण और खाद्य सामग्री के साथ फुरकिया तक पहुंच गई है. यह टीम सुबह तक जीरो प्वाइंट पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ेंःकभी बे रोकटोक तिब्बत से व्यापार करते थे अनवाल, आज अपने देश में भी गुजारा हुआ मुश्किल

बागेश्वर के प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमल पंत के मुताबिक, भेड़ प्रजनन केंद्र शामा से 267 और कर्मी से 333 भेड़ों को कर्मचारी बुग्याल ले गए थे. बीती 10 जून को इन भेडों को ले जाया गया था. उनका कहना है कि बुग्याल में चलने से भेड़ों को अच्छी ग्रोथ मिलती है. वहां की घास और जड़ी बूटी खाने से भेड़ों को लाभ मिलता है. बाकी रोगों से भी बचते हैं. मामले में जानकारी जुटाई जा रही है.

इधर, बागेश्वर जिला आपदा विभाग की ओर से धारचूला में तैनात हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू के लिए बात की गई, लेकिन खराब मौसम की वजह से हेली से रेस्क्यू संभव नहीं हो सका. मौसम साफ रहने पर हेली से भी रेस्क्यू करने का प्रयास किया जाएगा. सूचना मिलने तक टीम पिंडारी से 6 किलोमीटर पहले फुरकिया में पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details