बागेश्वर: नगर के चौक बाजार स्थित शनि मंदिर से शनिदेव की मूर्ति चोरी हो गई है. घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस आसपास की दुकानों के सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए मामले की जांच में जुट गई है. मंदिर से मूर्ति गायब होने पर श्रद्धालुओं ने आक्रोश व्यक्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार चौक बाजार के शनि मंदिर में कुछ दिन पूर्व ही नई मूर्ति स्थापित की गई थी.
मंगलवार की दोपहर को वह मूर्ति चोरी हो गई. जिस स्थान पर मूर्ति रखी गई थी, वहां पर मूर्ति को उखाड़ने का निशान बने हैं. शाम होने तक मूर्ति चोरी होने की बाद पूरे नगर में फैल गई. इस बीच मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर गई और मूर्ति चोरी होने की जांच शुरू कर दी.