उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में रामलीला देखकर लौट रहे युवकों की कार खाई में गिरी, तीन की मौत - Bageshwar accident

बागेश्वर में सड़क हादसा हुआ है. अल्टो कार बाईपास से नीचे गिर गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कार सवार चार लोग रामलीला देखकर लौट रहे थे.

Bageshwar accident
बागेश्वर दुर्घटना

By

Published : Oct 6, 2022, 10:32 AM IST

Updated : Oct 6, 2022, 10:42 AM IST

बागेश्वर: जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसा देर रात ढाई बजे के करीब हुआ. एक अल्टो कार मेहनरबुंगा बाईपास पर 200 मीटर नीचे गिर गई. अल्टो कार संख्या यूके 02 ए 3030 में 4 व्यक्ति सवार थे. 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मुत्यु हो गई है. 1 व्यक्ति घायल हुआ है.

रामलीला देखकर लौट रहे थे युवक: बताया जा रहा है की चारों बागेश्वर से रामलीला देखकर घर वापस जा रहे थे. अचानक मालता रोड के पास कार से नियंत्रण खो बैठे. कार करीब 200 मीटर नीचे मेहनरबुंगा सड़क में गिर गई. कार खाई में गिरने की सूचना पाकर स्थानीय लोगों, पुलिस व फायर विभाग के द्वारा रेक्स्यू अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें:नाबालिग से छेड़छाड़: कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी बोलीं- आरोपी अफसर प्रेमनाथ को मिले कड़ी सजा

प्रभारी फायर अधिकारी गणेश चंद्र ने बताया की घटना में मनोज कुमार पुत्र पूरन उम्र 35 वर्ष तहसील बागेश्वर ग्राम सिमतोली दफौट (घायल) हो गया. वहीं विजय सिंह पुत्र सुरेश सिंह सिमतोली उम्र 30 वर्ष, रोहित पुत्र भूपाल सिंह उम्र 20 वर्ष, सुनील सिंह पुत्र सुरेश सिंह उम्र 21 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई है. शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है. उधर घायल का उपचार जारी है.

Last Updated : Oct 6, 2022, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details