उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर जवाहर नवोदय विद्यालय के 17 बच्चे हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार, आलू मटर की सब्जी खाई थी - बागेश्वर हिंदी समाचार

बागेश्वर के जवाहर नवोदय विद्यालय में 17 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. रात को खाना खाने के बाद बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की. जिसके बाद विद्यालय प्रशासन बच्चों को सीएचसी बैजनाथ ले गया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को छुट्टी दे गई.

bageshwar news
बागेश्वर समाचार

By

Published : Dec 9, 2022, 6:58 AM IST

बागेश्वर: जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार के 17 बच्चे मंगलवार रात अचानक बीमार हो गए. मंगलवार रात खाना खाने के बाद बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत बताई. बच्चों की हालत में सुधार नहीं होने पर बुधवार सुबह स्कूल प्रशासन ने सभी को सीएचसी बैजनाथ में भर्ती कराया. डॉक्टरों के मुताबिक प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग की शिकायत लग रही है. प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इधर, डीएम ने मामले में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भोजन के नमूने लेने के निर्देश दिए थे.

जवाहर नवोदन विद्यालय के बच्चे हुए बीमार: बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय सिमार के कक्षा छह, सात और आठ में पढ़ने वाले 17 बच्चे मंगलवार रात खाना खाने के कुछ देर बाद बीमार हो गए. बीमार बच्चों को बार-बार उल्टी आने पर स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. स्कूल प्रशासन बुधवार सुबह बच्चों को प्राथमिक इलाज के लिए मोहन सिंह मेहता सीएचसी लेकर पहुंचा.

अस्पताल प्रशासन ने बताया फूड प्वाइजनिंग: अस्पताल के एसएस गुंज्याल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है. डाक्टरों ने बीमार बच्चों का प्राथमिक उपचार किया. कुछ अभिभावकों को बच्चों के बीमार होने की सूचना मिली तो वह अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने डेढ़ घंटे तक बच्चों का इलाज किया. डॉक्टरों ने हालत सामान्य होने पर सभी को छुट्टी दे दी. अधिकतर अभिभावक अपने बच्चों को अपने साथ घर ले गए हैं.

बच्चों ने खाई थी आलू मटर की सब्जी: बीमार बच्चों का कहना था कि उन्होंने मंगलवार रात स्कूल कैंटीन में आलू मटर की सब्जी और रोटी खाई. वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय प्राचार्य कमल किशोर तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में काफी ठंड पड़ रही है. बच्चों को रात में ठंड लगी होगी और उनका स्वास्थ्य खराब हो गया. जहां तक फूड प्वाइजनिंग का सवाल है तो स्कूल के शिक्षकों ने भी वही खाना खाया जो बच्चों ने रात में खाया. स्कूल प्रशासन बच्चों के खानपान पर बेहद सावधानी बरतता है. स्कूल प्रशासन ने ठंड के मद्देनजर स्कूल में सुबह और शाम के शेड्यूल भी बदल दिए हैं. वहीं मामले की जानकारी होते ही जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जिला खाद्य विभाग को जांच करने के निर्देश दिए थे.
ये भी पढ़ें:रुड़की: जहरीली फली खाने से एक और बच्चे की मौत, खेल-खेल में गई चार मासूमों की जान

खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए खाने के सैंपल: जिस पर बुधवार को खाद्य विभाग ने जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूल सीमार में जाकर सैंपल ले लिए हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि उनके द्वारा खाने के सभी प्रकार के सैंपल ले लिए गए हैं. जल्द ही जांच रिपोर्ट आ जाएगी. रिपोर्ट की जानकारी जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details