बागेश्वर:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन आज भी जारी रहा. बागेश्वर में गुरुवार को बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जिसमें बागेश्वर विधानसभा में 6 तो कपकोट में एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है.
बागेश्वर विधानसा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चंदन रामदास, कांग्रेस से रणजीत दास, आम आदमी पार्टी से बसंत कुमार और कांग्रेस के बागी निर्दलीय लालकृष्ण ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है. तो वहीं, समाजवादी पार्टी से महिला उमीदवार लक्ष्मी देवी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है, जबकि कपकोट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ललित फर्स्वाण (Congress candidate Lalit Farswan) ने भी अपना नामंकन दाखिल कर दिया है.
बता दें, बागेश्वर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चंदन रामदास (BJP candidate Chandan Ramdas) पर पार्टी ने चौथी बार भी भरोसा जताया है. चंदन रामदास पिछले तीन चुनाव से लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चंदन रामदास ने कहा कि उन्होंने बागेश्वर की जनता के लिए काफी काम किया है, फिर भी अगर कुछ कमी है तो उसे पूरा करने का काम किया जाएगा.
कांग्रेस से इस बार पार्टी ने नए चेहरे रणजीत दास (Congress candidate Ranjit Das) को मैदान में उतारा है. रणजीत दास यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके गोपाल रामदार के बेटे हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद रणजीत दास ने कहा कि वह क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरे हैं. उन्होंने बीजेपी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि महिला अस्पताल, स्टेडियम और सीवर लाइन का निर्माण करने में बीजेपी विधायक असफल रहे है. अगर कांग्रेस की सरकार आई तो सबसे पहले वो इन सब मुद्दों को हल करेंगे.