उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में मातृभाषा पाठ्यक्रम के लिए गोष्ठी का आयोजन - Garhwali and Kumauni languages

बागेश्वर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मातृभाषा पाठ्यक्रम को लेकर विचार-मंथन गोष्ठी का आयोजन किया गया.

bageshwar news
bageshwar news

By

Published : Mar 17, 2021, 4:07 PM IST

बागेश्वरः राज्य सरकार ने आगामी सत्र से कक्षा 1 से 5वीं तक कुमाऊंनी व गढ़वाली भाषा का शिक्षण करने का निर्णय लिया है. प्रथम चरण में हर जिले के एक विकासखंड में अपनी दूधबोली के पठन-पाठन के लिए पुस्तकों की रचना कर विद्यालय को उपलब्ध भी कराई गई है. बच्चों में औपचारिक शिक्षा का प्रारंभ सरलता से हो सके, इसके लिए बागेश्वर में शिक्षकों की एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई.

उत्तराखंड में राज्य सरकार ने क्षेत्रीय बोली और भाषा को जीवंत रखने और उनके प्रचार-प्रसार को लेकर नए सिरे से कवायद शुरू कर दी है. इसी के चलते सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य के विश्वविद्यालयों में अब गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा को अनिवार्य रूप से पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए. आगामी शिक्षा सत्र से कक्षा 1 से 5वीं तक अब धगुली, हंसुली, छुबकी, पैजनि तथा झुमकी नाम की कुमाऊंनी और गढ़वाली भाषा की किताबों को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है. बच्चों को कैसे इनका शिक्षण दें, इस बात को शिक्षक भी समझ सकें. इसके लिए बागेश्वर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में विचार-मंथन गोष्ठी का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ेंःअल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने किया सरकारी स्कूलों और मोहल्लों का दौरा

गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि बच्चों में औपचारिक शिक्षा का प्रारंभ सरलता से हो सके, इसके लिए मातृभाषा से बेहतर माध्यम अन्य नहीं हो सकता है. बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा उनकी मातृभाषा से ही हो तो बोली भाषा को बचाया जा सकता है. साथ ही वक्ताओं ने कहा कि मातृभाषा यानि घर की भाषा, परिवेश की भाषा से सीखना, सामाजिक एवं सहायता से होता है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय बोली-भाषा को भी बढ़ावा देना काफी जरूरी है. गोष्ठी में वक्ताओं ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया में 1 घंटे में एक बोली समाप्त होते जा रही है. इसलिए हमें अपनी बोली और भाषा को जीवित रखने के लिए आगे आकर कार्य करने होंगे, तभी हमारी बोली-भाषा बचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details