उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वरः देवलचौरा और विजौरीझाल स्मार्ट गांव के लिए चयनित, समस्याएं होंगी दूर - दिव्यांग शिविर का समापन

बागेश्वर के देवलचौरा और बिजौरीझाल गांव का नाम स्मार्ट गांव के लिए चयनित किया गया है. स्मार्ट गांव के तहत इन गांवों की मूलभूत समस्याओं को दूर किया जाएगा.

Bageshwar
बागेश्वर

By

Published : Apr 8, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 2:23 PM IST

बागेश्वरः विकासखंड बागेश्वर की ग्रामसभा देवलचौरा और बिजौरीझाल गांव का नाम स्मार्ट गांव की सूची में आया है. स्मार्ट गांव के तहत इन गांवों की मूलभूत समस्याओं को दूर किया जाएगा. नए विकास योजनाओं का चयन कर दोनों गांवों की सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा.

ग्रामीणों के सहयोग से योजना बनाकर विकास कार्य किए जाएंगे. खंड विकास अधिकारी आलोक भंडारी ने बताया कि इन गांवों का चयन स्मार्ट गांव बनाने के लिए किया गया है. इसके तहत गांव की मूलभूत समस्याओं को दूर किया जाएगा. लोगों के सहयोग से गांव में आवश्यक विकास कार्य किए जाएंगे. गांव के संसाधनों का उपयोग कर गांव का विकास किया जाएगा.

दिव्यांग शिविर में बांटे प्रमाण पत्र

ये भी पढ़ेंः 69 साल बाद परुली देवी को मिली पेंशन, 44 साल का होगा एरियर भुगतान

दिव्यांग शिविर का आयोजन

बागेश्वर में नुमाइश के मैदान में चल रहे दो दिवसीय मानसिक दिव्यांग का शिविर का समापन हो गया है. समापन के दौरान जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन ने प्रमाण पत्र वितरित किए. शिविर का लाभ 505 मानसिक दिव्यांगों तक पहुंचा. 461 को प्रमाण पत्र दिए गए. जिसके बाद अब उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा. जिले में 11 साल बाद मानसिक दिव्यांग शिविर लगा गया था.

समापन के दौरान जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जिले में मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 17, 2021, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details