उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनियमितता पर SDM ने ठेकेदार को लगाई फटकार, लोगों ने की थी जांच की मांग - एसडीएम योगेंद्र सिंह

दोफाड का यह स्टेडियम लगभग 98 लाख की लागत से बन रहा है. इसके निर्माण मे हो रही अनिमियता की शिकायत ग्रामीण कई बार कर चुके हैं. लेकिन जांच और कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रर्दशन कर जांच की मांग की थी.

Bageshwar
एसडीएम ने निरीक्षण

By

Published : Jun 5, 2021, 1:32 PM IST

बागेश्वर:जनपद केदोफाड कृषि इंटर कॉलेज में बन रहे खेल मैदान में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में रोष है. वहीं स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को मामले में निरीक्षण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था. जनप्रतिनिधियों की ओर से हस्तक्षेप के बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम को मामले की जांच सौंपी थी. वहीं उप जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया.


गौर हो कि एसडीएम योगेंद्र सिंह ने निर्माणाधीन स्थल का मुआयना किया. साथ ही कार्य में अनियमितता पाए जाने पर एसडीएम ने ठेकेदार से दरार आई दीवार को तोड़कर अच्छी क्वालिटी का पत्थर इस्तेमाल कर दोबारा नई दीवार बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को जमकर फटकार लगायी.

पढ़ें:SDG इंडिया इंडेक्स में उत्तराखंड का बेहतर प्रदर्शन, हासिल की तीसरी रैंक

बता दें कि, दोफाड का यह स्टेडियम लगभग 98 लाख की लागत से बन रहा है. इसके निर्माण मे हो रही अनिमियता की शिकायत ग्रामीण कई बार कर चुके हैं. लेकिन जांच और कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रर्दशन कर जांच की मांग की थी. जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम को निर्देशित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details