बागेश्वर:जनपद केदोफाड कृषि इंटर कॉलेज में बन रहे खेल मैदान में बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों में रोष है. वहीं स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को मामले में निरीक्षण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था. जनप्रतिनिधियों की ओर से हस्तक्षेप के बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम को मामले की जांच सौंपी थी. वहीं उप जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया.
गौर हो कि एसडीएम योगेंद्र सिंह ने निर्माणाधीन स्थल का मुआयना किया. साथ ही कार्य में अनियमितता पाए जाने पर एसडीएम ने ठेकेदार से दरार आई दीवार को तोड़कर अच्छी क्वालिटी का पत्थर इस्तेमाल कर दोबारा नई दीवार बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को जमकर फटकार लगायी.