उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, एक की मौत, दो घायल - अल्मोड़ा खबर

जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार सुबह 10 बजे के आस-पास की है. जालली के पास बयेड़ा में ड्राइवर का स्कॉर्पियो से नियंत्रण खो गया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी.

घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Jun 11, 2019, 2:29 PM IST

अल्मोड़ा:जालली इलाके में एक स्कॉर्पियो गहरी खाई में गिर गई. घटना के वक्त कार में तीन लोग सवार थे. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबिक दो घायल हैं. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

पढ़ें- भीम आर्मी के चंद्रशेखर का बड़ा बयान, कहा- जिम्मेदारी से काम नहीं करने वालों को जनता ने नकार दिया

जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार सुबह 10 बजे के आस-पास की है. जालली के पास बयेड़ा में ड्राइवर का स्कॉर्पियो से नियंत्रण खो गया और गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी. इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उन पर पड़ी. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी.

पढ़ें- उत्तराखंडः राहत की आस में आए सैलानियों के लिए जाम बना आफत, रेंग-रेंग कर चले वाहन

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से स्कॉर्पियो सवार तीनों लोगों को खाई से बाहर निकाला और पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने गोविंद सिंह मेहरा पुत्र बचे सिंह (62) निवासी मेहराटाना को मृत घोषित कर दिया. वहीं श्याम पंत पुत्र गोविंद पंत (48) निवासी सनणा गांव गंभीर रूप से घायल हो गए था. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रानीखेत रेफर कर दिया गया. ड्राइवर गंभीर सिंह पुत्र रतन सिंह (46) को हल्की चोट आई है. राजस्व उपनिरीक्षक इसरार अहमद ने मृतक के परिजन को घटना की जानकारी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details