बागेश्वर: कपकोट थाना क्षेत्र के सुमगढ़ गांव की एक युवती खाना बनाते समय आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गई. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, सुमगढ़ निवासी 19 वर्षीय जानकी पांडा युवती घर में खाना बना रही थी. तभी अचानक वह आग की चपेट में आकर झुलस गई. घटना के समय उसके परिवार वाले खेत में गए थे.आपसास के लोगों ने मामले की सूचना युवती के परिजनों को दी. साथ ही आग बुझाने की कोशिश भी की.