उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: मिश्री खाने से स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

बागेश्वर जिले के माजखेत प्राथमिक और इंटर कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां मिश्री खाने से करीब 10 से ज्यादा स्कूली बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. सभी बच्चे इस समय बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती है.

Kapkot
Kapkot

By

Published : Nov 17, 2022, 7:07 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 7:37 PM IST

बागेश्वर: कपकोट के माजखेत प्राथमिक और इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले करीब 10 बच्चों की अचानक गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें पास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सभी को हायर सेंटर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ रविंद्र सिंह ने बताया कि अभी सभी बच्चे ठीक है. सभी बच्चों को 70 घंटे तक देखरेख में रखा गया है. वहीं ग्रामीणों के अनुसार एक बुजुर्ग ने उन्हें मिश्री खाने को दी थी. मिश्री को खाकर बच्चों की सेहत बिगड़ गई. इसके बाद उन्होंने स्कूल के स्टाफ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में भर्ती कराया, जहां से उन्हें सीएचसी कपकोट भेज दिया गया, लेकिन यहां भी बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए जिला हॉस्पिटल बागेश्वर भेजा गया. जिला हॉस्पिटल बागेश्वर में सभी बच्चों के इलाज चल रहा है.

मिश्री खाने से स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ी.
पढ़ें- 'देवभूमि में धर्म परिवर्तन के लिए कोई जगह नहीं', धर्मांतरण कानून पर बोले CM धामी

थानाध्यक्ष पीएस नगरकोटी ने बताया कि बुजुर्ग से पूछताछ की गई है, हालांकि वह पूर्व में भी बच्चों को टॉफी-मिश्री आदि बांटते रहे हैं. वह रिश्तेदारी से घर को आ रहे थे, बच्चों के मांगने पर उन्होंने मिश्री खाने को दी थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में थाने में किसी भी अभिभावक ने तहरीर नहीं दी है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Nov 17, 2022, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details