उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर-टनकपुर रेल लाइन की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन - रेल निर्माण संघर्ष समिति ने किया प्रदर्शन

बागेश्वर में टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन निर्माण की मांग को लेकर रेल निर्माण संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया. संघर्ष समिति ने रेल लाइन निर्माण के लिए जल्द बजट स्वीकृत करने की मांग की है.

railaandolan
संघर्ष समिति का प्रदर्शन

By

Published : Mar 22, 2021, 11:24 AM IST

बागेश्वर: बागेश्वर में रेल लाइन निर्माण संघर्ष समिति ने केन्द्र सरकार से स्थान आवंटित कर तत्काल टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन निर्माण की मांग की है. संघर्ष समिति का कहना है कि ब्रिटिश काल से इस रेल लाइन निर्माण की कवायद चल रही है. लेकिन आज तक इस पर कार्रवाई नहीं की गई है.

संघर्ष समिति का प्रदर्शन

ये भी पढ़े: गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने का विरोध, बागेश्वर में चला हस्ताक्षर अभियान

बागेश्वर तहसील परिसर में रेल निर्माण संघर्ष समिति की अध्यक्ष नीमा दफौटी के नेतृत्व में एकत्र लोगों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तहसील परिसर में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग निर्माण की मांग सबसे पुरानी है. ब्रिटिश काल में इस रेल लाइन के निर्माण के लिए सर्वे हुआ है. हाल के सालों में भारत सरकार ने कई बार सर्वे करने के बाद मार्ग को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में शामिल किया. इस बात को भी कई साल बीत गए हैं. लेकिन आज तक इसके लिए बजट का प्रावधान नहीं किया गया है.

संघर्ष समिति की अध्यक्ष नीमा दफौटी ने कहा कि संगठन से जुड़े लोग कई बार प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से मिल चुके हैं उन्हें मार्ग निर्माण का आश्वासन तो मिलता है लेकिन बजट अभी तक नहीं मिला है. संघर्ष समिति ने रेल लाइन निर्माण के लिए जल्द बजट स्वीकृत करने की मांग की है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details