उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिव्यांग सागर थायत ने वर्ल्ड जूनियर आर्मी पैरा एथलेटिक्स में जीता स्वर्ण, गांव में जश्न - पैरा एथलेटिक्स

कहते हैं हौसले अगर बुलन्द हो तो सब कुछ आसान नजर आने लगता है. ऐसा ही कर दिखाया है पुरड़ा गांव निवासी सागर ने. सागर थायत ने वर्ल्ड जूनियर आर्मी के पैरा एथलेटिक्स में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है. सागर की जीत पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है.

वर्ल्ड जूनियर आर्मी के पैरा एथलेटिक्स में सागर थायत का स्वर्ण.

By

Published : Aug 12, 2019, 11:09 PM IST

बागेश्वर:जिले के गरुड़ विकासखंड के पुरड़ा गांव निवासी दिव्यांग सागर थायत ने वर्ल्ड जूनियर आर्मी के पैरा एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

वर्ल्ड जूनियर आर्मी के पैरा एथलेटिक्स में सागर थायत का स्वर्ण.

सागर का बचपन बहुत संघर्षों के बीच बीता है. जब वे स्पोर्ट्स कॉलेज में थे तो एक दुर्घटना में उनके दोनों पांव निष्क्रिय हो गए थे. सागर ने सागर की तरह शान्त रहकर मेहनत की और आज उनकी सफलता ने शोर मचा दिया है.

यह भी पढ़े-लगातार बारिश से सरयू और गोमती नदियां उफान पर, खाली कराया गया पुलिस आवास

सागर उन सभी के लिए उदाहरण हैं जो संसाधनों के अभाव के चलते अपने इरादे बदल देते हैं. सागर ने दिव्यांग होने के बावजूद हिम्मत नही हारी.आज उनकी हिम्मत और मेहनत की सराहना प्रदेश ही नहीं पूरा देश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details