उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में बारिश का कहर, सड़कें बंद, फसलों को नुकसान, वज्रपात से बच्ची घायल - बागेश्वर में बारिश

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है. खासकर किसानों की तैयार फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. कई जगह सड़कें बंद पड़ी हैं. रीमा में बिजली गिरने से एक बच्ची जख्मी हुई है.

Bageshwar district
बागेश्वर बारिश

By

Published : Apr 1, 2023, 11:39 AM IST

Updated : Apr 1, 2023, 3:21 PM IST

बागेश्वर में बारिश से सड़कें बंद और फसलों को नुकसान.

बागेश्वर:जिले में कल सुबह से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. वहीं हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी की सूचना है. इससे हिमालयी गांवों के साथ साथ जिले में जनवरी जैसी ठंड बनी हुई है. बारिश से किसानों की खड़ी और पकी हुई फसलों को नुकसान हुआ है. बिजली गिरने से कई गांवों की विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है. वहीं रीमा में एक मकान में वज्रपात होने की वजह से एक बच्ची घायल हो गई. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बारिश से जन-जीवन अस्तव्यस्त: जिले में कल सुबह से लगातार बारिश हो रही है. जिले में कई सड़कें बाधित भी रहीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पिंडर घाटी में रुक-रुक कर हिमपात हो रहा है. इस कारण वहां ठंड बढ़ गई है. साथ ही रुक-रुक हो रही वर्षा से किसानों को सबसे अधिक नुकसान पहुंच रहा है. जौ, गेहूं, मसूर आदि की फसल पकने को तैयार है. वर्षा के कारण फसलों के दाने काले पड़ गए हैं. वहीं, सब्जी और फलों के लिए वर्षा अच्छी मानी जा रही है. आम, लीची के पेड़ों में अच्छा बौर आया है. लेकिन बारिश से प्याज, लहसुन की तैयार खेती को भी नुकसान की आशंका बनी हुई है.
ये भी पढ़ें:रामनगर में बारिश के बाद बढ़ा कोसी नदी का जलस्तर, टापू पर फंसे 4 मजदूर

इधर, जिला आपदा अधिकारी ने कहा कि मौसम विभाग के अनुसार दो अप्रैल तक हल्की वर्षा और हिमपात की संभावना है. अभी तक तहसीलों से किसी भी प्रकार के नुकसान की पुष्टि नहीं है. हालाकि सड़कें बाधित रहीं, जिन्हें खोल दिया गया है. सभी मुख्य स्पॉट में जेसीबी तैनात कर दी गई हैं.

Last Updated : Apr 1, 2023, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details