उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: प्रदूषित हो रही सरयू और गोमती नदी, कुंभकरण नींद में सोए अधिकारी - नमामि गंगे

बागेश्वर में स्वच्छ भारत व नमामि गंगे क लेकर चर्चा हो रही है. इसके लिए जनपद को स्वच्छता में पुरस्कार भी मिल चुका है. लेकिन नगर में पतित-पावनी सरयू व गोमती नदी प्रदूषित हो रही हैं.

rivers-getting-polluted
प्रदूषित हो रही है नदिया

By

Published : Mar 12, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 3:42 PM IST

बागेश्वर:प्रदेश के साथ ही जनपद में भी स्वच्छ भारत व नमामि गंगे क लेकर चर्चा हो रही है. इसके लिए जनपद को स्वच्छता में पुरस्कार भी मिल चुका है. लेकिन सरयू व गोमती नदी लगातार प्रदूषित हो रही हैं. बाबा बागनाथ की नगरी बागेश्वर का महत्व सरयू-गोमती के संगम से भी है.

प्रदूषित हो रही सरयू और गोमती नदी, कुंभकरण नींद में सोए अधिकारी.

सरयू के जल से जहां कई स्थानों में पेयजल लाइनें बनी हुई हैं, वहीं धार्मिक कार्यों में भी इस जल का प्रयोग होता है. गोमती नदी में कोतवाली के पास से अगर नदी को देखा जाए तो कई परिवारों का गंदा पानी इस नदी में प्रवाहित होता है. वहीं सरयू नदी में भी कठायतबाड़ा से ही देखा जाए तो कई घरों, होटलों का पानी इसमें छोड़ा गया है. इसके अलावा सरयू झूला पुल के समीप एक छोर में बने शौचालय का रिसाव सरयू नदी में होता है. इसके चंद दूरी पर ही बाबा बागनाथ का मंदिर है. जहां से लोग घरों को सरयू का जल ले जाते हैं और मंदिर में जल चढ़ाते हैं. लेकिन स्वच्छ भारत व नमामि गंगे अभियान चलाने वाले लोगों व समाजसेवा का दम भरने वाले राजनैतिक दलों को यह सब नहीं दिखता है और न ही वे इसके खिलाफ कोई कार्रवाई कर रहे हैं. जिससे नदी प्रदूषित होती जा रही है.

पढ़ें:महंगाई पर सरकार को घेरने की तैयारी, 14 मार्च को श्रीनगर में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली

पूर्व सभासद संजय साह जगाती ने कहा है कि इस संबंध में पूर्व में नगर पालिका व प्रशासन को अवगत भी कराया गया है फिर भी न नगरपालिका और न ही जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान दिया है. वहीं, जब इस बारे में ईओ नगरपालिका से बात की तो उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों से नदियों को गंदा नही करने के लिए भी कहा जा रहा है. साथ ही शौचालय से रिसाव हो रहा है उस शौचालय की मरम्मत कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि निरीक्षण कर जहां-जहां नदियों में लोगों द्वारा सीवर छोड़े गए हैं, उन पर कार्रवाई भी की जाएगी.

Last Updated : Mar 12, 2021, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details