उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Bageshwar Bye Election: चुनाव प्रचार करने के आरोप में रिटर्निंग ऑफिसर ने शिक्षक को थमाया नोटिस, मांगा जवाब - Bageshwar Bye Election

Bageshwar Bye Election बागेश्वर उपचुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एक शिक्षक पर गाज गिरि है. मामले में रिटर्निग ऑफिसर हरगिरि ने शिक्षक को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है. शिक्षक ने व्हाट्सएप ग्रुप में एक पार्टी के प्रचार प्रसार हेतु सामग्री डाली थी, जिसके बाद रिटर्निग ऑफिसर ने ये कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2023, 11:15 AM IST

बागेश्वर: जिले में उपचुनाव को लेकर सियासत तेज है. तमाम पार्टियां लोगों को रिझाने के लिए घर-घर पहुंच रहे हैं. साथ ही लोगों को अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर चुनाव प्रचार करने के आरोप में एक शिक्षक को नोटिस दिया गया है.वहीं रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरि ने शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

शिक्षक से मांगा गया जवाब: गौर हो कि बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में सभी प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं. दोनों मुख्य पार्टियों के अलावा क्षेत्रीय पार्टियां भी पूरा दमखम दिखा रही हैं. वहीं निर्वाचन आयोग भी सभी पार्टी के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं पर पैनी नजर जमाए हुए हैं. इसी के तहत रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरि ने एक शिक्षक को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है.
पढ़ें-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी ने भरा जीत का दंभ, कहा-बंपर वोटों से होगी जीत

जांच के बाद होगी शिक्षक पर सख्त कार्रवाई: बता दें कि शिक्षक के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में एक पार्टी के प्रचार हेतु प्रचार सामग्री डाली थी. जिसको देखते हुए शिक्षक को नोटिस जारी कर दिया गया है. रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरि ने बताया कि शिकायत के बाद शिक्षक को नोटिस जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही उनकी टेक्निकल टीम भी जांच करेगी. नोटिस का उत्तर आने और टीम की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरि का कहना है कि उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी है. वहीं चुनाव प्रचार में आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details