उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में रिटायर्ड फौजी ने की आत्महत्या, विकास प्राधिकरण ने एक साल पहले किया था मकान सीज - उत्तराखंड न्यूज

देवकीनंदन नव निर्मित मकान एक साल पहले विकास प्राधिकरण ने सीज कर दिया था. तभी से देवकीनंदन परेशान चल रहे थे.

बागेश्वर

By

Published : Aug 21, 2019, 11:18 PM IST

Updated : Aug 21, 2019, 11:38 PM IST

बागेश्वर:कठायतबाड़ा वार्ड क्षेत्र में आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां 55 वर्षीय देवकीनंदन ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देवकीनंदन फौज से रिटायर्ड थे.

जानकारी के मुताबिक एक साल पहले जिला विकास प्राधिकरण ने देवकीनंदन का नव निर्मित मकान सीज कर दिया था. ये मामला कोर्ट में चल रहा है. बुधवार को इस मामले में कोर्ट की सुनवाई थी. इसी वजह से वे बीते कुछ समय से मानसिक तनाव में थे. जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली.

रिटायर्ड फौजी ने की आत्महत्या

पढ़ें- उत्तराखंड: उत्तरकाशी के आराकोट क्षेत्र में रेस्क्यू में लगा हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

घटना की जानकारी मिलने पर बागेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में निर्माण के लिये प्राधिकरण के नियमों में छूट मिलनी चाहिए. यहां लोगों को नक्शा पास कराने में लोगों को काफी दिक्कतें आ रही हैं. प्राधिकरण के अड़ियल रवैये के कारण जिले में निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप है. इन हालात में लोग परेशान होकर आत्महत्या कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 21, 2019, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details