बागेश्वर:उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जिसके मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुटी हुई है. इसी क्रम में भाजपा भी बागेश्वर में होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. दरअसल, प्रदेश भाजपा ने बागेश्वर विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार स्तर से कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और संगठन स्तर से राजेंद्र सिंह बिष्ट को नामित किया गया है.
बागेश्वर उपचुनाव: बीजेपी ने दो नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी, बैठक में तय हुई रणनीति - bageshwar politics news
Bageshwar by election बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं. साथ ही कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि लोगों का रुझान भाजपा की ओर है. इसलिए पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.
यही नहीं, दो दिवसीय देहरादून प्रवास पर आए राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की अध्यक्षता में टोली बैठक की गई. हालांकि, इस बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से आगामी अक्टूबर महीने में प्रस्तावित बागेश्वर उपचुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई. बता दें कि बागेश्वर विधानसभा सीट से विधायक और मंत्री चंदन राम दास का बीमारी के चलते निधन हो गया था. जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव होना है.
पढ़ें-CM धामी ने PM मोदी से की मुलाकात, सड़कों के लिए मांगे 2 हजार करोड़, ज्ञानवापी मामले पर भी दिया बड़ा बयान
वहीं, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि इस बैठक में कैसे कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक काम पर लगाना है, इस पर चर्चा हुई. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को कैसे जनता तक पहुंचने में मदद करनी है. ऐसे में बागेश्वर उपचुनाव की घोषणा के बाद जो भी भाजपा का उम्मीदवार होगा वो भारी मतों से चुनाव जीतेगा. हालांकि, बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र की जनता का रुझान भाजपा की ओर है. क्योंकि कैबिनेट मंत्री रहे चंदन राम दास ने क्षेत्र में बेहतर काम किए थे.