उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: रेडक्रास के स्वयंसेवी आगे आकर कर रहे मदद - स्वयंसेवी प्रमोद कर रहे स्वहस्तनिर्मित मास्क का निर्माण

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रेडक्रास संस्था के स्वयंसेवी आगे आकर मदद कर रहे हैं.

Bageshwar
स्वयंसेवी प्रमोद कर रहे स्वहस्तनिर्मित मास्क निर्माण

By

Published : May 14, 2021, 1:38 PM IST

बागेश्वर: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. वहीं जिला सचिव आलोक पांडे के नेतृत्व में रेडक्रास के स्वयंसेवी प्रमोद जोशी इन दिनों फिर से मास्क बनाने में जुटे हुए हैं. पिछले वर्ष विभिन्न संस्थाओं और लोगों ने मास्क के लिए कपड़ा उपलब्ध कराया था. जिसमें रेडक्रास के स्वयंसेवी प्रमोद जोशी ने 10 हजार मास्क जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम किया था.

गौर हो कि जनपद में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्वयंसेवी प्रमोद जोशी इन दिनों घर पर ही मास्क बना रहे हैं. जिसे जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी में लोगों को सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.

पढ़ें:कोरोनाकाल में टूटती जा रही देश की आर्थिकी की कमर, जानिए वरिष्ठ स्तंभकार की राय

इस दौरान जिला सचिव आलोक पांडेय ने कहा कि रेडक्रास बागेश्वर मानवता की सच्ची सेवा के लिए सदैव तत्पर है. सभी स्वयंसेवी कोरोनाकाल में निरंतर जनसेवार्थ के कार्य में लगे हुए हैं .

ABOUT THE AUTHOR

...view details