बागेश्वर: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. वहीं जिला सचिव आलोक पांडे के नेतृत्व में रेडक्रास के स्वयंसेवी प्रमोद जोशी इन दिनों फिर से मास्क बनाने में जुटे हुए हैं. पिछले वर्ष विभिन्न संस्थाओं और लोगों ने मास्क के लिए कपड़ा उपलब्ध कराया था. जिसमें रेडक्रास के स्वयंसेवी प्रमोद जोशी ने 10 हजार मास्क जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का काम किया था.
गौर हो कि जनपद में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्वयंसेवी प्रमोद जोशी इन दिनों घर पर ही मास्क बना रहे हैं. जिसे जरूरतमंद लोगों को वितरित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी में लोगों को सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.