बागेश्वर: राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सासंद निधि से 35 लाख रुपये दिए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. राज्यसभा सदस्य ने जिलाधिकारी विनीत कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि इस राशि का उपभोग ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए किया जाए.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समझौता नहीं किया जाएगा. वर्तमान में संक्रमण बढ़ने के कारण लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दरकार है. जिसे सभी को मिलजुल कर पूरा करना होगा.
उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज के लिए भी सांसद निधि से 15 लाख रुपए प्रदान किए गए हैं.उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने साल 2020-21 की सांसद निधि पर रोक दी थी. अब जाकर वर्ष 2019-20 की द्वितीय किश्त जारी की गई है.
पढ़ें: मसूरी: शुक्रवार को मिले 25 नए कोरोना पॉजिटिव, ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग
राज्यसभा सदस्य की मदद पर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, हरीश ऐठानी, धीरज कोरंगा, गीता रावल, आदि ने आभार जताया है. उन्होंने कहा कि जिले में कांग्रेस लगातार लोगों को मदद पहुंचा रही है. मास्क, सैनिटाइजर आदि भी वितरित किए जा रहे हैं. जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की जा रही है.