उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarayani Mela: पहली बार उत्तरायणी मेले में हुआ दंगल, उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा ने मारी बाजी - uttarakhand wrestler Raju Thapa won trophy

उत्तरायणी मेले में पहली आयोजित दंगल में उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा ने पंजाब के बख्तावर को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. राजू को डीएम ने ट्रॉफी और ₹25 हजार देकर सम्मानित किया. इस दंगल में कई राज्यों और नेपाल के 24 पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया.

Etv Bharat
उत्तरायणी मेले में कुश्ती प्रतियोगिता

By

Published : Jan 22, 2023, 7:33 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 8:04 PM IST

उत्तरायणी मेले में कुश्ती प्रतियोगिता

बागेश्वर:उत्तरायणी मेला में पहली बार कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें कई राज्यों से पहुंचे 24 पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. वहीं, इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा ने कुश्ती में बाजी मारकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. थापा को 25 हजार नकद पुरस्कार भी मिला.

बागेश्वर जिलाधिकारी अनुराधा पाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, प्रायोजक दलीप खेतवाल ने विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी के साथ ₹25 हजार और ₹11 हजार की धनराशि देकर सम्मानित किया. डीएम ने कहा कि उत्तरायणी मेले में पहली बार दंगल का आयोजन होना अपने आप में सराहनीय प्रयास है. आगे भी इस प्रकार के खेल आयोजन किए जाएंगे. ताकि हमारे जनपद और प्रदेश में भी कुश्ती का प्रचलन बढ़े और युवाओं में इस खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा.

बता दें कि उत्तरायणी मेले में आयोजित कुश्ती दंगल के द्वितीय समापन दिवस में 12 मैच खेले गए. जिसमें यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और नेपाल के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. कुश्ती का सेमीफाइनल मैच उत्तराखंड के पहलवान राजू थापा और मध्य प्रदेश के राहुल के बीच खेला गया, जिसमें राजू थापा ने राहुल का पटखनी दी और फाइनल में प्रवेश किया.
ये भी पढ़ें:Bageshwar News: उत्तरायणी मेले में पहली बार दंगल का आयोजन, पहलवानों के दांव पेंच देख लोग हुए रोमांचित

इसी तरह दूसरा सेमीफाइनल नेपाल के शंकर थापा और पंजाब के बख्तावर के बीच खेला गया, जिसमें बख्तावर विजय रहा. रोमांचक फाइनल मैच उत्तराखंड के राजू थापा और पंजाब के पहलवान बख्तावर के बीच खेला गया. जिसमें राजू पहलवान ने पंजाब के पहलवान को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया.

कुश्ती प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में काशीपुर के भगत और राजस्थान के ज्वाला सिंह के बीच कुश्ती खेला गया. जिसमें भगत ने विजय प्राप्त की. इसी तरह पहलवान बनारस के मनोज और सहारनपुर के सचिन बीच कुश्ती हुआ, जिसमें सचिन विजय रहे. देहरादून के हर्ष शर्मा और मध्य प्रदेश के सुधीर, नेपाल के शंकर थापा और राजस्थान के कालू के बीच कुश्ती मैच हुआ. जबकि दिल्ली के पहलवान रोहित और हरियाणा के मंजित के बीच कुश्ती मैच हुआ, जो बराबरी पर रहा.

Last Updated : Jan 22, 2023, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details