उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में गरजे राजनाथ सिंह, 'हम 3 मुख्यमंत्री बदले या 30, कांग्रेस को पीड़ा क्यों?' - राजनाथ सिंह कांग्रेस पर हमला

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने आज तीन विधानसभा क्षेत्र कपकोट, सल्ट और रामनगर में गरजे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने फिर वही बात दोहराई जो उन्होंने उत्तरकाशी दौरे के दौरान कही थी. उन्होंने कहा कि हम 3 मुख्यमंत्री बदले या 30 बदले, कांग्रेस को पीड़ा क्यों होती है.

Rajnath Singh election rally
राजनाथ सिंह रैली

By

Published : Feb 12, 2022, 6:32 PM IST

बागेश्वर/रामनगरः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनाव प्रचार थम गया है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने आज उत्तराखंड के तीन विधानसभा क्षेत्रों कपकोट, सल्ट और रामनगर में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले 5 साल में विकास को नई ऊंचाई दी है. नया उत्तराखंड बनाने के लिए प्रदेश की जनता, फिर से बीजेपी को चुनने का मन बना चुकी है.

आज राजनाथ सिंह चॉपर से कपकोट के केदारेश्वर मैदान में पहुंचे. यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया. जहां केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कपकोट विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश गढ़िया के समर्थन में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने लोगों से बीजेपी प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.

उत्तराखंड में गरजे राजनाथ सिंह.

ये भी पढ़ेंःमुस्लिम विवि पर भड़के शाह, बोले- उत्तराखंड के पहाड़ों में रोहिंग्या मुसलमानों को घुसाने की साजिश

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बायपेयी ने उत्तराखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिया था. कांग्रेस सरकार ने विशेष दर्जे को हटाकर उत्तराखंड में विकास के कार्य को रोकने का काम किया. साल 2017 में प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी तो विकास फिर चल पड़ा.

उन्होंने कहा कि बागेश्वर जिला उनके लिए नया नहीं है, वो पहले भी यहां चुनावी सभा कर चुके हैं. यहां के लोग जानते हैं कि क्षेत्र का विकास कौन कर सकता है? बीजेपी जो कहती है, वो करती है. इसका जीता जागता उदाहरण जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाना है. भारत का मस्तक आज विश्व में ऊंचा हुआ है.

ये भी पढ़ेंःटिहरी में बोले यूपी सीएम योगी- जिसे हिंदू की परिभाषा नहीं मालूम, उसे सत्ता का अधिकार नहीं

राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ है. वहां भव्य श्रीराम मंदिर बनेगा. प्रदेश में उनकी सरकार दोबारा बनने जा रही है. सरकार बनी तो उत्तराखंड विकास की बुलंदियों को छुएगा. बीजेपी जनता की आंखों में धूल नहीं झोंकती, बल्कि आंखों से आंखे मिलाकर बात करती है. उनकी सराकर ने व्यवस्था परिवर्तन करके दिखाया है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि बिचौलियों से देश को मुक्ति दिलाई है. सेना का मनोबल आज सबसे ऊंचा है. वन रैंक, वन पेंशन की व्यवस्था भी उनकी सरकार ने की है. साल 1971 से यह मांग चल रही थी, लेकिन किसी ने भी पूर्व सैनिकों की सुध नहीं ली.

सीएम धामी ने 6 महीने मारा छक्काःरामनगर में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि धामी ने बीते 6 महीने में विकास के मामले में छक्का मारा है. ऐसे में दोबारा प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

हम 3 मुख्यमंत्री बदले या 30, कांग्रेस को पीड़ा क्योंःवहीं, कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हम प्रदेश में 3 मुख्यमंत्री बदले या 30 मुख्यमंत्री बदले, कांग्रेस को पीड़ा क्यों होती है. मुख्यमंत्रियों के बदलने से जनता को मतलब नहीं होना चाहिए, जनता को मतलब होने चाहिए विकास से और हम विकास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details