उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: बारिश और बर्फबारी बनी आफत, कई मुख्य मार्ग हुए बाधित

बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में बारिश और बर्फबारी के चलते कई मुख्य मार्ग बाधित हैं. जिसके चलते स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बारिश के चलते उत्तरायणी मेला भी प्रभावित हुआ है.

uttrakhand main news
बारिश और बर्फबारी बनी आफत

By

Published : Jan 17, 2020, 9:54 PM IST

बागेश्वर/रुद्रप्रयाग:मौसम विभाग का बारिश और बर्फबारी का अनुमान एक बार फिर सही साबित हुआ है. बागेश्वर जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र से लगे गांवों में देर रात से बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश लगातार जारी है. बर्फबारी के चलते जिले के चार मुख्य सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं. जिन्हें खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगवाई गयी हैं. ऐसे में बारिश के चलते उत्तरायणी मेला भी प्रभावित हुआ है. वहीं, रुद्रप्रयाग जनपद में बर्फबारी के बाद से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा में भूस्खलन होने से आवाजाही बंद है. लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण मौसम खुलने पर ही हाईवे खोला जायेगा. ऐसे में पर्यटकों की सुविधा के लिये उन्हें केदारघाटी में वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही कराई जा रही है.

रुद्रप्रयाग के बांसबाड़ा में भूस्खलन होने से वाहनों की आवाजाही बंद.

आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि अभी तक बागेश्वर में 17.50 एमएम, गरुड़ में 12.50 एमएम व कपकोट में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं, किमु, गोगिना में 3 से 4 इंच और बदियाकोट, धुर, विनायक में 1 फीट बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते कपकोट तहसील में किमु, लीती, हम्प्टीकापरी, रातिरकेती, गोगिना में विद्युत बाधित है. विभाग द्वारा विद्युत सुचारू करने का कार्य किया जा रहा है. बर्फबारी के कारण रिखाड़ी- वाछम मोटर मार्ग बाधित है.

वहीं, बागेश्वर-गिरेछिना मोटर मार्ग में बारिश के चलते मलबा आने से बंद हो गया है. लगातार मलबा आने के चलते सड़क खोलने की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई है. जबकि, शामा-लीती-गोगिना व शामा-नौकुड़ी-मोटरमार्ग हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है. इन मार्गों पर अभी भी भारी वाहनों की आवाजाही बंद है. बारिश ने उत्तरायणी मेले के रंग में भी भंग डाल दिया है. बारिश के चलते झूले-चरखे रुके हुए हैं. वहीं, मेले में बाहर से आये व्यापारी भी निराश नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:पड़ोसी की बेरहमी से हत्या करने वाले को उम्रकैद, पत्नी को भड़काने का था शक

उधर, रुद्रप्रयाग में भी बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे की पहाड़ी एक बार फिर से बांसबाड़ा में दरकनी शुरू हो गई है. बांसबाड़ा में गुरुवार दोपहर से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. जिसके चलते पर्यटकों के साथ केदारघाटी की स्थानीय जनता को वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details