बागेश्वर/रुद्रप्रयाग:मौसम विभाग का बारिश और बर्फबारी का अनुमान एक बार फिर सही साबित हुआ है. बागेश्वर जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्र से लगे गांवों में देर रात से बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश लगातार जारी है. बर्फबारी के चलते जिले के चार मुख्य सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं. जिन्हें खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगवाई गयी हैं. ऐसे में बारिश के चलते उत्तरायणी मेला भी प्रभावित हुआ है. वहीं, रुद्रप्रयाग जनपद में बर्फबारी के बाद से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा में भूस्खलन होने से आवाजाही बंद है. लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण मौसम खुलने पर ही हाईवे खोला जायेगा. ऐसे में पर्यटकों की सुविधा के लिये उन्हें केदारघाटी में वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही कराई जा रही है.
आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि अभी तक बागेश्वर में 17.50 एमएम, गरुड़ में 12.50 एमएम व कपकोट में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं, किमु, गोगिना में 3 से 4 इंच और बदियाकोट, धुर, विनायक में 1 फीट बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते कपकोट तहसील में किमु, लीती, हम्प्टीकापरी, रातिरकेती, गोगिना में विद्युत बाधित है. विभाग द्वारा विद्युत सुचारू करने का कार्य किया जा रहा है. बर्फबारी के कारण रिखाड़ी- वाछम मोटर मार्ग बाधित है.