बागेश्वर/बेरीनाग/खटीमा:कोरोना की दूसरी लहर में अभी तक बागेश्वर जिले में अभी तक क्वारंटाइन सेंटर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. बाहर से आने वाले सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर होम आइसोलेशन के लिए भेजा जा रहा है. संक्रमित होने की स्थिति में उसे कोविड केयर अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. इससे बीमारी फैलने की आशंका ज्यादा है.
अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर खोलने पर विचार किया जा रहा है. जल्द इस पर निर्णय लिया जा सकता है. बाहर से आने वालों को क्वारंटाइन करने को लेकर प्रक्रिया चल रही है.
पढ़ें- कोरोना: शुक्रवार को मिले 4339 नए संक्रमित, 49 लोगों ने हारी जंग
बेरीनाग में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव
बेरीनाग क्षेत्र में एक बच्ची सहित कोरोना पांजिटिव मिले हैं, जिन्हें होम आईसोलेट कर दिया है. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि बेरीनाग क्षेत्र एक बच्ची सहित आठ लोग कोरोना पांजिटिव आए हैं. इनके सम्पर्क में आये हुए अन्य लोगों का भी सैम्पल लिया जा रहा है. सभी को होम आइसोलेट कर दिया है.
अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर कोरोना संक्रमित
खटीमा के अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर कोरोना संक्रमित निकलने के बाद बैंक कर्मियों में हड़कंप मचा है. स्वास्थ्य विभाग खटीमा द्वारा जहां संक्रमित मैनेजर को आइसोलेट कर दिया गया है. साथ ही पूरे स्टाफ की कोरोना आरटी-पीसीआर जांच की गई है.
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. वीपी सिंह के अनुसार जांच रिपोर्ट आने तक बैंक को बंद रखा गया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. साथ ही स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर पूरी तरह अलर्ट पर बना हुआ है.