बागेश्वर: कभड़ा गांव के जल संस्थान में कार्यरत कर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ शव मिला है. सूचना मिलने के बाद सीओ समेत झिरौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. मृतक की पहचान नंदन सिंह मेहता के रूप में हुई है. बहरहाल पुलिस मामले की आगामी जांच में जुट गई है.
कर्मी दो दिन से था लापता:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तहसील के कभड़ा गांव निवासी और जल संस्थान के पीटीसी कर्मी नंदन सिंह मेहता का शव बैषाणी गदेरे से बीती देर रात मिला है. पुलिस को घटना की जानकारी ग्राम प्रहरी ने दी थी. कर्मी दो दिन से लापता चल रहा था, जिससे परिजन उसकी खोजबीन में लगे हुए थे. वहीं, सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि मामला संदिग्ध है, इसलिए गहनता से जांच की जा रही है. साथ ही अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. जल्द ही इस बात का खुलासा होगा कि आखिर इस मामले के पीछे कौन है.