उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Shortage Of Teachers: बागेश्वर में राजकीय इंटर कॉलेज असो में शिक्षकों की भारी कमी, अभिभावकों में रोष - protest of parents in Bageshwar

बागेश्वर के असो मल्लाखेत के ग्रामीणों ने राजकीय इंटर कॉलेज असो में शिक्षकों के कारण अभिभावकों में भारी रोष है. बीते रोज गुस्साए अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया है. उनका कहना है कि उन्होंने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से शिक्षकों की मांग की लेकिन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया. गुस्साए अभिभावकों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Bageshwar
बागेश्वर

By

Published : Feb 3, 2023, 9:00 AM IST

शिक्षकों की कमी को लेकर अभिभावकों का प्रदर्शन.

बागेश्वर:प्रदेश के कई सरकारी स्कूलों में अभी भी शिक्षकों का टोटा चल रहा है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. बागेश्वर के असो मल्लाखेत के ग्रामीणों ने राजकीय इंटर कॉलेज असो में शिक्षकों की कमी पर नाराजगी जताई है. इस दौरान ग्रामीणों और अभिभावकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय बागेश्वर में जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही जल्द ही शिक्षकों की कमी को पूरा करने की मांग की.

बता दें कि राजकीय इंटर कॉलेज असो में लंबे समय से शिक्षकों की कमी बनी हुई. ग्रामीणों ने बताया कि उनके क्षेत्र में एकमात्र विद्यालय है, उसमें भी शिक्षकों की भारी कमी है. इसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग से कई बार शिक्षकों की मांग की. लेकिन उनकी मांग पर कोई भी विचार नहीं किया और ना ही किसी शिक्षक को वहां भेजा गया है.

अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में शिक्षक नहीं होने की वजह से बच्चों का पठन-पाठन पूरी तरह से बाधित हो गया है. उनको अपने बच्चों को गांव से बाहर बागेश्वर नगर भेजना पड़ रहा है, जिससे उन पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि उनके विद्यालय में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में मुख्य विषयों के शिक्षक ही नहीं है, जबकि अन्य विषय में भी शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-State Agitators Demand: आंदोलनकारियों को क्षैतिज आरक्षण पर सब कमेटी ने किया मंथन, सुझावों पर होगा अमल

उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से जल्द शिक्षकों की कमी पूरा करने की मांग की है. साथ ही कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सौन का कहना है कि जल्द ही क्षेत्र में अतिथि शिक्षकों के माध्यम से शिक्षकों की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Doon Municipal Corporation Board Meeting में 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर, दाखिल खारिज शुल्क में बढ़ोत्तरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details