उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना शिक्षक के चल रहा राजकीय इंटर कॉलेज, DM ऑफिस के सामने ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

बागेश्वर में अभिभावकों ने डीएम रंजना राजगुरु से राजकीय इंटर कॉलेज नाचती में शिक्षक भेजने की मांग की. राजकीय इंटर कॉलेज में एक भी शिक्षक न होने के कारण ग्राणीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की.

शिक्षकों की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.

By

Published : Aug 2, 2019, 5:45 PM IST

बागेश्वर:जिले की कपकोट तहसील में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है. नाचती कपकोट में राजकीय इंटर कॉलेज बिना शिक्षकों के चल रहा है. जिस कारण छात्र-छात्राएं कई किलोमीटर की दूरी तय कर अन्य स्कूलों में जाने को मजबूर हैं. वहीं, शिक्षकों की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की.

शासन-प्रशासन शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के तमाम दावे और वादे करता है. लेकिन नाचती कपकोट का राजकीय इंटर कॉलेज इन तमाम दावों की पोल खोल रहा है. बिना शिक्षकों के चल रहे राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने अब अन्य स्कूलों का रुख करना शुरू कर दिया है.

शिक्षकों की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन.

पढ़ें:नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश पर PCS मनीष बिष्ट नौकरी से बर्खास्त

छात्रों और ग्रामीणों की तरफ से लगातार शिक्षकों की मांग की जा रही है. लेकिन अब अव्यवस्थाओं से तंग आकर ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट चुका है. जिसके विरोध में नाराज ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्दी ही शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. ग्रामीणों का कहना है कि बिना शिक्षकों के बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है. जिला प्रशासन से कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं पहुंचे हैं.

वहीं, बागेश्वर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि जिले के ज्यादातर विद्यालयों में कुछ इसी तरह के हालात बने हुए है. शिक्षकों की कमी को जल्द ही दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल, प्रोजेक्टर के माध्य्म से बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details