उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मानसून से पहले दुर्गम इलाकों में पहुंचाया जाएगा 6 महीने का राशन, आपदा से भी निपटने की तैयारी - prepartion for monsoon in bageshwar

मानसून को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि मानसून से पहले जिले के दुर्गम क्षेत्रों में छह महीने के लिए खाद्य सामग्री पहुंचानी शुरू कर दी गई है.

मानसून से निपटने की तैयारी

By

Published : May 2, 2019, 10:21 PM IST

बागेश्वर: मानसून को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि मानसून से पहले जिले के दुर्गम क्षेत्रों में छह महीने के लिए खाद्य सामग्री पहुंचानी शुरू कर दी गई है. आपदा से निपटने के लिए तहसील और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जिससे की आपदा आने पर तुरंत सूचना मिल सके.

मानसून से निपटने की तैयारी

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने मानसून में सभी विभागों को सर्तक रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पूर्ति विभाग को पिंडर घाटी में राशन की व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए. जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि पिंडर घाटी के दुर्गम क्षेत्रों में छह महीने के लिए राशन का स्टॉक भेजने की व्यवस्था पूरी की जा चुकी है.

वहीं, बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों को दुरूस्त रखने और बंद कलमठों को खोलने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आपदा के राहत कार्य में किसी की तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आपदा के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details