उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैनात कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण - पंचायत चुनाव बागेश्वर न्यूज

तीसरे चरण के चुनाव के लिए 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 140 पोलिंग पार्टियों के कुल 735 कार्मिकों को द्वितीय चरण का अंतिम प्रशिक्षण दिया गया.

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण.

By

Published : Oct 12, 2019, 11:58 PM IST

बागेश्वर: तृतीय चरण के त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी क्रम में विकासखंड कपकोट के लिए तैनात किये गये 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 140 पोलिंग पार्टियों के कुल 735 कार्मिकों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया.

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण.

बता दें कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एस.एस पांगती ने कहा कि जिस प्रकार से प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण का त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया गया है, उसी प्रकार तृतीय चरण में के मतदान को भी निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें-शॉर्ट सर्किट के कारण इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

एस.एस.एस पांगती ने यह भी कहा कि निर्वाचन को त्रुटि रहित संपन्न कराने के लिए जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसको गंभीरता पूर्वक ग्रहण किया जाए. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव अत्यन्त ही संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण है. जिसमें तैनात किये गए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें-चिकित्सकों को तबादलों में मिली छूट, व्यवहारिक कठिनाइयों के चलते शासन से मिली मंजूरी

पांगती ने बताया कि कहा कि विकास खण्ड कपकोट में कुल 140 मतदान स्थल हैं. जिसमें कर्इ बूथ काफी दूरस्थ क्षेत्रों में है, जिसके लिए 18 पोलिंग पार्टियों को 14 अक्टूबर को ही विकासखंड मुख्यालय कपकोट से रवाना किया जायेगा. शेष 122 पोलिंग पार्टियों को 15 अक्टूबर को विकासखंड मुख्यालय कपकोट से रवाना किया जायेगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details