बागेश्वर: नगर में आगामी उत्तरायणी मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल की अध्यक्षता में नगरपालिका सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मेले के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया. जिसमें सांस्कृतिक समिति, स्वागत समिति, झांकी व्यवस्था, मंच व्यवस्था, आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, अलाव व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, खेल समिति, मेहंदी समिति, ऐपण प्रतियोगिता समिति, कुमाउंनी व्यंजन और प्रचार प्रसार समिति शामिल हैं.
पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि उत्तरायणी मेले का सफल और भव्य आयोजन करना पालिका और प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है. उत्तरायणी मेला पौराणिक, धार्मिक और व्यापारिक मेला है. जिसे भव्य और आकर्षक बनाया जाएगा. साथ ही मेले में बाहर से आने वाले कलाकार, व्यापारी और आगंतुकों के लिए उचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी.