बागेश्वर:कांग्रेस कीहाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए अल्मोड़ा लोकसभा प्रभारी प्रदीप टम्टा ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए. उन्होंने कहा यात्रा की सफलता जमीनी कार्यकर्ताओं पर ही निर्भर करती है. इसलिए सभी कार्यकर्ता जी जान से इस यात्रा को सफल करने के लिए अभी से जुट जाएं.
26 जनवरी से प्रारंभ कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की समीक्षा की गई. इस दौरान पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा भाजपा को देश की एकजुटता से कोई वास्ता नहीं है. कांग्रेस ने हमेशा देश को एकजुट करने का प्रयास किया है. पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदीप टम्टा ने कहा भाजपा ने देश में समाज को विघटित करने का कार्य किया है. जबकि कांग्रेस ने भारत जोड़ने के लिए कार्य किया था. उन्होंने यात्रा की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को भी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें:BJP Meeting: ऋषिकेश में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, संगठन ने सौंपी जोशीमठ पर रिपोर्ट