बागेश्वर: कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा गुरुवार को बागेश्वर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा. वहीं प्रदीप टम्टा ने दावा किया है कि सत्ता में आते ही कांग्रेस गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाएगी.
प्रदीप टम्टा ने कहा कि बीजेपी सरकार का कार्यकाल पूरी तरह विफल हो चुका है. उन्होंने जनता के साथ छलावा किया है. अब बीजेपी चुनाव के नाम पर राज्य के 22 हजार युवाओं को रोजगार गारंटी गारंटी का दावा कर रही है.
पढ़ें-शक्तिमान घोड़े की मौत मामले में मंत्री गणेश जोशी को बड़ी राहत, कोर्ट ने किया बरी
उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. 2022 का विधानसभा चुनाव जीतकर कांग्रेस ही सरकार बनाएंगी. कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में पार्टी को जो जनसमर्थन मिल रहा है, वो इस तरफ इशारा कर रहा है.
गैरसैंण का स्थायी राजधानी बनाने का वादा: प्रदीप टम्टा ने कहा कि सत्ता में आते ही काग्रेस गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाएगी और युवाओं को रोजगार देगी. पंजाब की कांग्रेस पार्टी ने दलित समुदाय से मुख्यमंत्री बनाकर ऐतिहासिक काम किया है. ऐसे निर्णय लेने की हिम्मत कांग्रेस ही कर सकती है. क्योंकि सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम केवल कांग्रेस पार्टी करती है.
मिशन 2022 के लिए कांग्रेस तैयार: उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल बोलने को सबका विकास सबका साथ की बात करती है. जबकि काम कांग्रेस करती है. 2022 को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. कांग्रेस हमेशा से जनता की सेवा के लिए चुनाव में जाती है, जबकि बीजेपी जनता को नहीं अपने खास लोगों के लिए चुनाव में जाती है.
पढ़ें-राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मिले राज्यपाल गुरमीत सिंह, प्रदेश के विकास कार्यों की दी जानकारी
कांग्रेस ने लिया एतिहासिक फैसला: पंजाब की तर्ज पर उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री के दलित चेहरे को लेकर हरीश रावत के बयान को लेकर उन्होंने खुशी जताते हुए इसका स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि एक दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया गया है. यह फैसला ऐतिहासिक होने साथ साथ बेहद चुनौतीपूर्ण भी है.