उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर की सड़कों पर चलना जरा संभलकर... कभी भी दे सकते हैं बड़ा 'जख्म'

बागेश्वर की महत्वपूर्ण सड़कें खस्ताहाल हालत में हैं. सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढों से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मुख्य मार्गों पर गड्ढे.

By

Published : Apr 29, 2019, 1:45 PM IST

बागेश्वर:जिले में लोक निर्माण विभाग और संबंधित विभागों की लापरवाही अब पर्यटकों पर भारी पड़ रही है. जिले की महत्वपूर्ण सड़कें खस्ताहाल हालत में हैं. सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढों से वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दोपहिया वाहन चालक गड्ढों पर रपट कर चोटिल भी हो चुके हैं. बावजूद शासन-प्रशासन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

मुख्य मार्गों पर गड्ढे.

जिले में पर्यटकों का आना शुरू हो चुका है. लेकिन पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सभी सड़क खस्ताहाल हालत में हैं. विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कौसानी और बैजनाथ की मुख्य सड़क पर जहां देखा जाए वहां गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं. जिसके कारण इन मार्गों पर चलने वाली टैक्सियों और निजी गाड़ियों में सफर करने वाले यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डालकर यहां से गुजरना पड़ता है.

वहीं, स्थानीय लोगों का कहने है कि मोटर मार्ग पर कई जगह डेंजर प्वाइंट बने हुए है. जोकि दुर्घटनाओं को खुली दावत दे रहा है. जिसको ठीक करने को लेकर पिछले सीजन ही विभाग से शिकायत कर दी थी. लेकिन आज तक संबंधित विभाग ने सड़क को ठीक करने की जहमत नहीं उठाई. अब पर्यटन सीजन शुरू होते ही विभाग गड्ढों को मिट्टी से भरकर अपनी जिम्मेदारी से बच जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details