बागेश्वर: सरकारी शिक्षा में सुधार (government education reform) के दावे तो बड़े-बड़े किए जाते हैं, लेकिन धरातल पर हालात कुछ और ही हैं. अधिकतर विद्यालयों में शिक्षकों की कमी (shortage of teachers in school) है. बागेश्वर जिले में कई विद्यालयों में प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों की कमी से शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है. जिले के सिर्फ चार इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य नियुक्त हैं. 57 स्कूलों की व्यवस्था अभी भी प्रभारियों के भरोसे है.
चारों प्रधानाचार्य बागेश्वर विकासखंड में तैनात (Principal posted in Bageshwar development block) हैं. गरुड़ और कपकोट विकासखंड के किसी भी इंटर कॉलेज में पूर्णकालिक प्रधानाचार्य नहीं हैं. जिले में प्रधानाचार्यों के 61 पद स्वीकृत हैं, लेकिन लंबे समय से प्रधानाचार्यों की नियुक्ति नहीं हो रही है. राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर (Government Inter College Bageshwar), राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज मंडलसेरा और राजकीय इंटर कॉलेज रवाईखाल (Government Inter College Rawaikhal) को छोड़कर किसी भी इंटर कॉलेज में पूर्णकालिक प्रधानाचार्य तैनात नहीं हैं.
ये भी पढ़ें:कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के बाद चंपावत रवाना हुए सीएम धामी
प्रधानाचार्य का पद खाली होने से अधिकतर विद्यालयों के आहरण-वितरण का अधिकार अन्यत्र विद्यालयों के पास हैं. ऐसे में स्कूल के बिल पास करवाने, वेतन निकलवाने, विकास कार्य के लिए बजट के खर्च आदि कार्यों को लेकर प्रभारियों को आहरण-वितरण अधिकारी के पास जाना पड़ता है. एक प्रधानाचार्य के पास कई स्कूलों के आहरण-वितरण का अधिकार होने से उनके पास भी कार्यभार बढ़ गया है.