बागेश्वर: जिले के दूरस्थ क्षेत्र घेटी भिलकोट के स्थानीय लोग लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं. यहां की 15 हजार की जनसंख्या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद एक मात्र फार्मासिस्ट पर निर्भर है. वहीं, अस्पताल में टिटनेस और रैबीज के इंजेक्शन भी उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में ग्रामीणों को इलाज कराने के लिए 20 किमी दूर स्थित बैजनाथ स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है. जिसके चलते गुस्साएं ग्रामीणों ने एक सप्ताह के भीतर अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
बता दें कि भिलकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले आठ माह से चिकित्सकों की तैनाती नहीं है. निवर्तमान ग्राम प्रधान लक्ष्मण राम ने बताया कि मामले को लेकर कई बार मुख्य चिकित्साधिकारी से लिखित और मौखिक शिकायत की गई है. साथ ही बीडीसी बैठक में भी यह मुद्दा रखा गया था.