बागेश्वरःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मतदान हो चुका है. बागेश्वर जिले के बागेश्वर और कपकोट विधानसभा सीट में 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियों के लौटने का सिलसिला जारी है. पहली पोलिंग पार्टी शाम 7 बजे डिग्री कॉलेज पहुंचीं. देर रात तक पोलिंग पार्टियों का वापस लौटने का क्रम जारी रहा. वहीं, दूरस्थ मतदेय स्थलों की मतदान पार्टियां आज देर शाम तक लौटीं.
बागेश्वर जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों के 376 मतदेय स्थलों में सोमवार को विधानसभा चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव पूरा होने के बाद सबसे पहले हड़बाड़ की पोलिंग पार्टी पहुंची. जिसके बाद घिरौली में तैनात मतदान कर्मी वापस आए. देर रात तक मतदान कर्मी लौटते रहे. इधर, डिग्री कॉलेज पहुंचने के बाद मतदान कर्मियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम जमा कराई.