बागेश्वर/अल्मोड़ा: बागेश्वर जिले के कपकोट थाना क्षेत्र से फिरौती के लिए अपहरण किए दोनों बच्चों को अल्मोड़ा और बागेश्वर एसओजी की टीम ने दो घंटे में सकुशल छुड़ा लिया. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के इस कार्य की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सराहना की है. साथ ही इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.
जानकारी के मुताबिक गासी गांव निवासी हर सिंह ने कपकोट थाने में अपने दो बच्चों जिनकी उम्र 13 और 16 साल है के अपहरण की शिकायत की थी. बागेश्वर में बच्चों के अपहरण का मामला सामने आते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की. कपकोट पुलिस ने तत्काल एसओजी बागेश्वर को इसकी जानकारी दी.
पढ़ें-प्रेम-प्रसंग के शक में पिट गया टेलर मास्टर, चलाई 3 राउंड गोली
एसओजी बागेश्वर ने देरी किए बिना अपहरणकर्ताओं के मोबाइल की लोकेशन ट्रेंस की, जो अल्मोड़ा में मिली. बागेश्वर पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना अल्मोड़ा एसओजी को दी. दोनों जिलों की संयुक्त टीम ने दो घंटे के अंदर ही खैरना छड़ा से चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों के पास से फिरौती हेतु अपहृत बालक के खाते से एटीएम के जरिए निकाली गयी 25,000 रुपए की नकदी में से 22,000 रुपए बरामद किए. अपहृत बालकों के परिजनों से गूगल पे के माध्यम से 25,000 की रुपए की राशि उसके खाते में डलवाई थी. इसके अलावा भी बच्चों के परिजनों ने 19,000 और 18,000 रुपए गूगल पे के माध्यम से तत्काल ट्रांसफर किए थे.
बच्चों का ऐसे किया अपहरण: आरोपी नीरज टाकुली ने अपने दोस्त मोहित टाकुली से संपर्क कर दोनों बच्चों के अपहरण की योजना बनाई थी. इसके बाद नीरज और मोहित ने अपने प्लान में विशाल आगरी, विकास पांडे और कमल कुमार आर्या को भी शामिल किया.