उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में कोरोनाकाल में पुलिस कर रही जरूरतमंदों की मदद - एसपी अमित श्रीवास्तव बागेश्वर

कोरोनाकाल में लोगों को कई चीजों के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. इस दौरान पुलिस लोगों की हर संभव मदद कर रही है.

bageshwar
पुलिस सहायता के लिए आयी 70 कॉल

By

Published : May 16, 2021, 8:32 AM IST

Updated : May 16, 2021, 8:58 AM IST

बागेश्वर:मिशन हौसला के तहत पुलिस लोगों की हर संभव मदद कर रही है. साथ ही पुलिस के पास लोगों के मदद के कॉल आ रहे हैं. कोरोनाकाल में पुलिस के पास अब तक 70 कॉल आ चुके हैं. इसमें 35 मेडिसल से संबंधित हैं. लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस दिन-रात काम कर रही है. कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस जरूरतमंदों तक मदद पहुंचा रही है. जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.

कोरोनाकाल में पुलिस कर रही लोगों की हर संभव मदद.
पढ़ें:चंपावत की फलक ने राष्ट्रमंडल संगीत कंपोजिशन प्रतियोगिता में पाया पहला स्थानबता दें कि एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस द्वारा जनपद में कोविड कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. थानों के सीयूजी नंबर, टेलीफोन नंबर व हेल्पलाइन नंबर भी दिए जा रहे हैं. कोरोनाकाल में पुलिस के पास मदद के लिए अब तक 70 कॉल आ चुके हैं. पुलिस लोगों तक राशन, खाद्यान्न, दवाइयां पहुंचा रही है.
Last Updated : May 16, 2021, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details