बागेश्वर: लॉकडाउन के बीच पुलिस हर वक्त अपनी ड्यूटी निभा रही है. लॉकडाउन का पालन कराने के साथ ही पुलिस जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का काम भी कर रही है. बागेश्वर में जरूरत पड़ने पर पुलिस के जवान रक्तदान कर लोगों की जान भी बचा रहे हैं.
मित्र पुलिस ने किया रक्तदान. बागेश्वर में रेडक्रॉस के आह्वान पर पुलिस कर्मियों ने रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने में सहयोग किया. रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडेय को ब्लड बैंक के इंचार्ज ने अस्पताल में रक्त की जरूरत को लेकर फोन किया. इस फोन कॉल के बाद एसओजी और ट्रैफिक की ड्यूटी में तैनात जवानों ने रक्तदान कर अपना फर्ज निभाया.
पढ़ें:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अस्पतालों को दिए थर्मल गन
रेडक्रॉस के जिला सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि O+ और B+ दो मरीजों को रक्त की तत्काल आवश्यकता थी. सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से रक्तदान करने की अपील की गई. इस अपील के बाद रेडक्रॉस के सदस्य नवीन टाकुली ने एक यूनिट रक्तदान किया.
वहीं, रेडक्रॉस की अपील के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस की टीम भी ब्लड बैंक पहुंची. एसओजी इंचार्ज कुंदन सिंह रौतेला और आरक्षी गिरीश बिजोली ने एक-एक यूनिट B+ रक्तदान किया. ट्रैफिक पुलिस के जवान रविंद्र बोहरा ने भी O+ रक्तदान कर मरीज की जान बचाई.